तांतनगर : कोकचो में मंगलवार की सुबह 8 बजे आयी कुछ सेकेंड की आंधी ने पिछले साल प्रखंड के गितिलआदेर में हुदहुद तूफान मचाये गये तांडव की याद दिला दी. कुछ सेकेंड के लिए आयी इस आधी ने कई पेड़ों को धरासाई कर दिया. कई घरों के छप्पर उड़ा डाले. आंधी के कारण बिजली के खंभों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण केनरा बैंक की तांतनगर शाखा के नेट की छतरी उड़ गयी.
इसके कारण मंगलवार को बैंक का काम-काज ठप रहा. शाखा प्रबंधक किरण कुमार खालखो ने बताया नेट छतरी गिर जाने से कुछ भी काम संभव नहीं है. ठीक करने के बाद ही काम शुरू हो सकता है.
इनको हुआ नुकसान. आंधी के कारण पोपट कालुडिया, बिरसा निषाद, गुमी संडील, बोली महराणा, बुदु संडील, सूरज निषाद व सरस्वती कालुंडिया के घर का एजबेस्टस उड़ गया. वहीं मितनराम निषाद के घर के आंगन में खड़ी दो गाड़ियों के बीच पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
इधर मिथुन कुम्हार की गुमटी का छत, रामदानी निषाद व बॉडीगार्ड के खपरे की छत, बसंती संडिल के पुआल का घर उड़ गया है. नुकसान का जायजा लेने समाचार लिखे जाने तक कोई पदाधिकारी व कर्मचारी स्थल पर नहीं थे.