Advertisement
कोल्हान में लू से एक और मौत
मौसम का कहर : दिन भर झुलसाती रही गरमी, शाम को राहत की बारिश चाईबासा : चाईबासा स्थित एडीसी कार्यालय के कर्मचारी बागे सोरेन की मंगलवार को लू लगने से मौत हो गयी. काम करने के दौरान दोपहर 12 बजे करीब उसकी हालत बिगड़ गयी थी. साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत निजी नर्सिग होम में […]
मौसम का कहर : दिन भर झुलसाती रही गरमी, शाम को राहत की बारिश
चाईबासा : चाईबासा स्थित एडीसी कार्यालय के कर्मचारी बागे सोरेन की मंगलवार को लू लगने से मौत हो गयी.
काम करने के दौरान दोपहर 12 बजे करीब उसकी हालत बिगड़ गयी थी. साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में दोपहर डेढ़ बजे मौत हो गयी.
गुवा गोलीकांड के आश्रित होने के कारण बागे सोरेन को एडीसी कार्यालय में चौथे श्रेणी के कर्मचारी के रुप में नियुक्ति मिली थी. इस तरह बीते 24 घंटे में लू से एक और मौत के साथ ही कोल्हान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है.
मंगलवार को चाईबासा का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि मंगलवार को भी गुवा कोल्हान का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां सोमवार को तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया था जो मंगलवार को 48 डिग्री था. हालांकि शाम को आंधी व बारिश के बाद कोल्हान में लोगों ने राहत महसूस की है.
गुवा : मंगलवार को गुवा का तापमान 48 डिग्री रिकार्ड किया गया. हालांकि यह तापमान सोमवार के मुकाबले एक डिग्री कम था. बावजूद यह पिछले 75 वर्षों के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है.
मंगलवार को सुबह 7 बजे तापमान 39 डिग्री था. जो की सुबह दस बजते बजते 45 डिग्री पर पहुंच गया. जबकि दोपहर दो बजे तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी के कारण गुवा क्षेत्र सुबह दस बजे सुनसान दिखने लगा है. गर्मी की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है. गुवा में गर्मी को लेकर लोग घरों से नहीं निकल रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement