11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगनी को कब्जे में लेकर मामा को लूटा

चाईबासा : चाईबासा की सड़कों पर बाइकर्स गैंग बेखौफ अपराध कर रहा है. शनिवार को इस गैंग ने डलियामिर्चा व अमिता के बीच अमलाटोला निवासी शशिकांत शर्मा से लूटपाट की. उनसे साढ़े सात सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये. दोनों रात लगभग नौ बजे रांची से चाईबासा लौट रहे थे. अपराधियों ने शशिकांत के साथ […]

चाईबासा : चाईबासा की सड़कों पर बाइकर्स गैंग बेखौफ अपराध कर रहा है. शनिवार को इस गैंग ने डलियामिर्चा अमिता के बीच अमलाटोला निवासी शशिकांत शर्मा से लूटपाट की. उनसे साढ़े सात सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये.

दोनों रात लगभग नौ बजे रांची से चाईबासा लौट रहे थे. अपराधियों ने शशिकांत के साथ रही उनकी 18 वर्षीय भगनी को कथित रूप से कब्जे में लेकर एक लाख की फिरौती मांगी. हालांकि नाटकीय घटनाक्रम में देर रात युवती को आयता गांव के समीप से बरामद कर लिया गया. शशिकांत शर्मा ने लूट भगनी के अपहरण की प्राथमिकी मुफ्फसिल थाने में दर्ज करायी है.

अमलाटोला निवासी शशिकांत शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रांची से लौटते समय तीन अगस्त की रात को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने डलियामिर्चा अमिता के बीच उन्हें रोका. इसके बाद रिवॉल्वर दिखाकर उनके पास से साढ़े सात सौ रुपये मोबाइल लूट लिये. अपराधियों ने पीछे बैठी उसकी भगनी को अपने कब्जे लेकर फिरौती के लिये एक लाख रुपया लेकर आने को कहा. इसके बाद रात लगभग तीन बजे घटना की सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी गयी. इस बीच युवती को आयता गांव के समीप से बरामद किया गया.

हालांकि रात नौ बजे लूट की घटना होने पुलिस को तीन बजे सूचना दिये जाने से मामले को संदेहास्पद माना जा रहा है. मामले में पुलिस चुप है. चर्चा है कि शिकायतकर्ता से फिरौती के रूप में बड़ी रकम वसूलने के बाद ही युवती की रिहाई हो सकी है.

शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों की सक्रियता की खबर प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में ही प्रकाशित की थी. बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद बाइकर्स गैंग ने एक और घटना को अंजाम दे दिया.

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी. जेल से जमानत पर छूटे अपराधी इन घटनाओं को अंजाम दे रहे है उन पर नजर रखी जा रही है.

बैद्यनाथ सिंह, डीएसपी, मुख्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें