चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के सिंदूरगोरी गांव निवासी 24 वर्षीय मजदूर रामू हांसदा की आंध्र प्रदेश में मौत हो गयी है. दो माह पूर्व अपने साथियों के साथ काम करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था. किसी कंपनी में काम करने के दौरान शॉट सर्किट से उसकी मौत हो गयी.
वहां से गांव के ही मजदूर गोपाल मुमरू ने शनिवार की शाम दूरभाष से उसके परिजनों को यह खबर दी. सोमवार तक शव पहुंचने की संभावना है.
खबरों के मुताबिक सिंदीरगौरी के स्व मंगल हांसदा का पुत्र रामू हांसदा गांव के 17 युवकों के साथ दो माह पूर्व काम करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था. वहां वह किसी कंपनी में काम कर रहा था. शनिवार को शॉट सर्किट से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए उसे तिरूपति अस्पताल में भरती किया गया था.
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहां से गांव के ही गोपाल मुमरू ने उसके चाचा हाड़ी राम हांसदा को सूचना दी. उसने बताया कि एक वाहन से शव को लेकर कल रवाना हुआ है. रामू हांसदा की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है. मृतक के चाचा ने बताया कि शव कल तक गांव पहुंच जायेगा. रामू किस कंपनी में काम करता था. यह बताने में उसके चाचा असमर्थ रहे.