Advertisement
पत्नीहंता को उम्र कैद की सजा
सोनुवा के मुंडारी की घटना चाईबासा : पत्नी की हत्या करने के आरोपी सोनुवा थाना अंतर्गत मुंडरी गांव निवासी केरसे केडा को मुख्य सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर एक साल का […]
सोनुवा के मुंडारी की घटना
चाईबासा : पत्नी की हत्या करने के आरोपी सोनुवा थाना अंतर्गत मुंडरी गांव निवासी केरसे केडा को मुख्य सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. सोनुवा थाना अंतर्गत चीनीकुटी गांव 2.10.2011 को अपनी सुनीता की हत्या पति केरसे ने लाठी से पीट-पीट कर कर दी थी. बाद में शव को रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया.
अवैध बालू तस्करी में एक गिरफ्तार
चाईबासा . अवैध रुप से बालू तस्करी के मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने चरण बिरुली को गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेज दिया गया. थानेदार महेंद्र दास ने बताया कि सुबह औचक जांच में ट्रैक्टर से बालू की तस्करी कर रहे चरण दास को पकड़ा गया था. ट्रैक्टर मालिक नारायण अग्रवाल पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement