घटना में सीएस कार्यालय के लिपिक सुभाष सोरेन और कर्मचारी अमर प्रधान घायल
Advertisement
ओवरटेक करने में बाइक से गिरे सीएस आॅफिस के दो कर्मी घायल
घटना में सीएस कार्यालय के लिपिक सुभाष सोरेन और कर्मचारी अमर प्रधान घायल चिकित्सकों ने सुभाष सोरेन को किया जमशेदपुर रेफर चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू गांव के पास टाटा मैजिक (छोटा हाथी) को ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक स्किट कर गयी, जिससे बाइक सवार दो स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल […]
चिकित्सकों ने सुभाष सोरेन को किया जमशेदपुर रेफर
चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू गांव के पास टाटा मैजिक (छोटा हाथी) को ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक स्किट कर गयी, जिससे बाइक सवार दो स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. घायल स्वास्थ्यकर्मियों में सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक सुभाष सोरेन और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अमर प्रधान शामिल हैं. श्री सोरेन के दायें कंधे और पैर तथा अमर प्रधान के दायें पैर के घुटना में गंभीर चोट आयी है.
उक्त दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने श्री सोरेन को जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायल अमर प्रधान ने बताया कि राजनगर से प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वे दोनों एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे. बाइक सुभाष सोरेन चला रहे थे.
कुजू के पास एक छोटा हाथी को ओवरटेक करने के क्रम में उनकी बाइक स्किट कर गयी, जिससे दोनों गिर गये. इस दौरान सामने से आ रहे एक बड़े वाहन की चपेट में आने से दोनों बाल-बाल बच गये. घटना के बाद उन्होंने अपने साथी अमित कुमार को फोन किया. इसके बाद अमित समेत अन्य साथी अस्पताल से एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पहुंचे और दोनों को फिर अस्पताल ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement