30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों ने जताया विरोध

चाईबासा : ईचा खरकई बांध के खिलाफ कोल्हान पोड़ाहाट विस्थापन प्रतिरोधी आदिवासी जनसंगठन के बैनर तले विस्थापितों ने पारंपरिक हथियारों के साथ विरोध रैली निकाली. सुबह 11 बजे यह रैली तांबो चौक से निकली. इस रैली में हजारों की संख्या में जिले से विस्थापित होने वाले गांवों के लोग शामिल हुए. हथियारों के साथ-साथ ये […]

चाईबासा : ईचा खरकई बांध के खिलाफ कोल्हान पोड़ाहाट विस्थापन प्रतिरोधी आदिवासी जनसंगठन के बैनर तले विस्थापितों ने पारंपरिक हथियारों के साथ विरोध रैली निकाली. सुबह 11 बजे यह रैली तांबो चौक से निकली. इस रैली में हजारों की संख्या में जिले से विस्थापित होने वाले गांवों के लोग शामिल हुए. हथियारों के साथ-साथ ये लोग विभिन्न स्लोग वाली तख्तियां भी पकड़ कर चल रहे थे.

इसके साथ ही ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ जिंदाबाद, ईचा-खरकई बांध क्या करेगा-सबका सत्यानाश करेगा, कोई नहीं हटेगा, बांध नहीं बनेगा, विकास के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ना बंद करो, विकास चाहिए विनाश नहीं, दिरी दारू ओते हासा आबुआ आबुआ, ईचा खरकई बांध को रद करो-रद करो, गांव-गांव से हल्ला बोल, ईचा खरकई बांध रद करो, ग्राम सभा है सबसे ऊंची, संसद से भी ऊंची, ग्राम सभा के बिना अनुमति कोई भी योजना नहीं बनेगी. आबुआ हातु रे आबुआ राज आबुआ राज, कोल्हान के मानकी मुंडा एक हो एक हो, आवाज दो हम एक हैं-एक हैं, जल जंगल जमीन की लूट नहीं किसी को इसकी छूट जैसे नारे लगाते चल रहे थे.

रैली टुंगरी होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. यहां विस्थापितों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया. विस्थापित उपायुक्त से मिलना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस कुछ लोगों को छोड़ सभी को अंदार नहीं जाने देना चाहती थी. इसके कारण विस्थापित उपायुक्त कार्यालय के गेट के समक्ष धरना देकर बैठ गये. उन्होंने उपायुक्त को धरना स्थल पर आ कर उनसे मिलने के लिये आधे घंटे का समय दिया, लेकिन तय समय के भीतर उपायुक्त उनसे मिलने नहीं पहुंचे. इसके कारण विस्थापित वापस चले गये.

उन्होंने खुंटकाटी मैदान में सभा की तथा आगामी रणनीति बनायी. शनिवार की इस रैली को झारखंड दिशोम पार्टी के अलावा अन्य कई संगठनों ने समर्थन किया. इस दौरान पुलिस द्वारा रैली को आगे-पीछे से स्कॉट किया जा रहा था. यहां तक की उपायुक्त कार्यालय में भी पुलिस बल तैनात था. मौके पर एसडीओ असीम किसपोट्टा, बीडीओ मुकेश मछुवा, सर्कल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर थाना प्रभारी अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी महेंद्र दास समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सूचना के मुताबिक ईचा बांध के लिये हुए 1978 के सर्वे के अनुसार इसके बनने से 240 गांव

विस्थापित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें