छात्रावास के सामने से हटेगा हाई टेंशन वायर
Advertisement
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की चहारदीवारी जल्द बनेगी : दिनेश
छात्रावास के सामने से हटेगा हाई टेंशन वायर चाईबासा : जगन्नाथपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रावास की चहारदीवारी का जल्द निर्माण होगा. साथ ही, छात्रावास के बगल से गुजरा हाईटेंशन वायर भी वहां से हटाया जायेगा. उक्त बातें जिला भाजपाध्यक्ष दिनेशचंद्र नंदी ने छात्रावास प्रबंधन व प्रिंसिपल के साथ बातचीत के दौरान कहीं. श्री […]
चाईबासा : जगन्नाथपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रावास की चहारदीवारी का जल्द निर्माण होगा. साथ ही, छात्रावास के बगल से गुजरा हाईटेंशन वायर भी वहां से हटाया जायेगा. उक्त बातें जिला भाजपाध्यक्ष दिनेशचंद्र नंदी ने छात्रावास प्रबंधन व प्रिंसिपल के साथ बातचीत के दौरान कहीं. श्री नंदी ने कहा कि छात्रावास की चहारदीवारी नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रावास एनएच के पास होने के कारण बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
साथ ही हॉस्टल के पास से गुजरा हाईटेंशन वायर भी बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सांसद सह प्रदेश भाजपाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से इस मुद्दे पर बात हुई है. उन्होंने समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए सांसद या डीएमटी फंड का उपयोग किया जायेगा. माइंस क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण सीएसआर के तहत भी इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सकता है. दौरे में दिनेश नंदी के साथ कोल्हान भाजपा के सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, जिला भाजपा महामंत्री चुम्बरू चातोंबा, बीस सूत्री सदस्य सजंय अखाड़ा आदि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement