एसडीओ ने की केंद्राधीक्षकों संग बैठक
Advertisement
मैट्रिक के 14 व इंटर के 4 केंद्रों में होगी परीक्षा
एसडीओ ने की केंद्राधीक्षकों संग बैठक चक्रधरपुर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने सभी केंद्राधीक्षकों संग बैठक की. एसडीओ ने कहा कि झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाया जाये. परीक्षा […]
चक्रधरपुर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने सभी केंद्राधीक्षकों संग बैठक की.
एसडीओ ने कहा कि झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाया जाये. परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग या छल करते हुए अनुचित तरीके से सहायता देने और षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व पेट्रोलिंग दल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 से एक बजे तक 8 से 21 मार्च तक संचालित होगी. इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से 5:15 तक आठ मार्च से 27 मार्च तक चलेगा. इसके लिए कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, सुरेश कुमार सिन्हा, बीडीओ आरएन सिंह समेत सभी प्रखंड के बीडीओ व परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement