चाईबासा/झींकपानी : जमशेदपुर से जोड़ा (ओड़िशा) जा रही कारवां बस मंगलवार को हाटगम्हरिया थानांतर्गत तालाबुरू में ओवरटेक करने के दौरान धुंध के कारण एक ट्रेलर से जा टकरायी. हादसे में बस चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी समेत 16 लोग घायल हैं. हादसा एनएच-75 पर करीब सवा सात बजे हुआ जब 100 गज दूर की वस्तु भी दिखाई नहीं दे रही थी.
जानकारी के मुताबिक बस (जेएच 05 बीजी 9777) के चालक रमेश मिश्रा उर्फ लल्लू (44) ने तेज रफ्तार में एक वाहन को ओवरटेक किया, जिसके बाद पीछे मुड़कर देखा, तब तक बस सामने से आ रहे ट्रेलर (एनएल-01डी/3169) से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक चौथाई हिस्सा ट्रेलर के डाला में घुस गया. झींकपानी निवासी चालक रमेश बस में ही फंस गया. इलाज के लिए जमशेदपुर जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.