तेज रफ्तार कार ने घटना को दिया अंजाम, गांधी टोला निवासी था विनोद
Advertisement
इवनिंग वॉक पर निकले सर्वेयर की कार के धक्के से मौत, एक गंभीर
तेज रफ्तार कार ने घटना को दिया अंजाम, गांधी टोला निवासी था विनोद चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव के पास गुरुवार की शाम इवनिंग वॉक पर निकले दो युवकों को पीछे से तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया. घटना में गांधीटोला चाईबासा के विनोद कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. वहीं बिरुवा नगर […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव के पास गुरुवार की शाम इवनिंग वॉक पर निकले दो युवकों को पीछे से तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया. घटना में गांधीटोला चाईबासा के विनोद कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. वहीं बिरुवा नगर के मुकेश कुमार गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. विनोद के भाई प्रभात कुमार गुप्ता ने कार चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.
इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर थे विनोद
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार गुप्ता इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर थे. वह और उनका स्टाफ मुकेश कुमार गोप हर दिन की तरह गुरुवार शाम इवनिंग वॉक पर निकले थे.
पाताहातु गांव के पास लुपुंगुटु की ओर से एक कार तेजी से आयी. दोनों को पीछे से धक्का मारा. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. दोनों की स्थिति गंभीर होने पर टीएमएच जमशेदपुर ले जा रहा था. रास्ते में विनोद कुमार गुप्ता की मौत
हो गयी. वहीं मुकेश गोप को भर्ती कराया गया है.
मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव के पास हुई दुर्घटना
टीएमएच जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा
घटना के बाद कार पलटी चालक हुआ फरार
घटना के बाद कार (जेएच 05एयू-1328) अनियंत्रित होकर पलट गयी. चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. कार एएसएल इंटरप्राइजेज लिमिटेड जमशेदपुर का है. मौत के बाद विनोद कुमार गुप्ता का शव सदर अस्पताल लाकर रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement