33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली गतिविधि की सूचना तुरंत सत्यापित करें, माओवादी समर्थकों का ब्योरा दें थानेदार

जिला समाहरणालय में पुलिस की अपराध गोष्ठी एसपी ने कहा- अपराध रोकने के लिए जो करना है करें आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेंगे चाईबासा : नक्सली समर्थकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पुख्ता योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके तहत मंगलवार को अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थानेदारों को अपने […]

जिला समाहरणालय में पुलिस की अपराध गोष्ठी

एसपी ने कहा- अपराध रोकने के लिए जो करना है करें
आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेंगे
चाईबासा : नक्सली समर्थकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पुख्ता योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके तहत मंगलवार को अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के नक्सली समर्थकों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. थानेदारों से नक्सलियों से संबंधित कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी. इलाके में कितने नक्सली समर्थक हैं, उसका विस्तृत ब्योरा थानेदार देंगे. नक्सलियों के लिए कौन लेवी वसूल रहे हैं. लेवी कहां खपाया जा रहा है आदि. आने वाले दिनों में नक्सलियों के घर की कुर्की योजना को और प्रभावी तौर पर लागू किया जायेगा.
सभी थानेदार नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखेंगे. नक्सली गतिविधि की सूचना मिलते ही तुरंत सत्यापित करेंगे. पुलिस अब नक्सली गतिविधि की सूचना पर क्विक एक्शन लेगी, ताकि नक्सलियों को संभलने का मौका न मिले.
अपराध नियंत्रण में हाइवे व सिटी पेट्रोलिंग जरूरी
एसपी ने नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया. हाइवे व सिटी पेट्रोलिंग में जीपीआरएस युक्त वाहनों का उपयोग करने को कहा. थानावार लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. वारंटियों की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती में तेजी लाने को कहा. एसपी ने दो टूक कहा अपराध रोकने के लिए जो करना है करें. आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जेल से निकलने वाले अपराधियों की थाने में लगवायें हाजिरी
जिला समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में हुई अपराध गोष्ठी में अापराधिक गतिविधि, अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व प्रतिवेदित कांडों के विरुद्ध मामले के निष्पादन की समीक्षा की. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. जेल से बेल पर छुटने वाले अपराधियों को नियमित थाने में हाजिरी लगाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें