चार वार्डों में फैला है तालाब
Advertisement
अतिक्रमण व कचरा से लुप्त हो रहा ऐतिहासिक रानी तालाब
चार वार्डों में फैला है तालाब तालाब की जमीन पर लोग घर तक बना चुके हैं चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का ऐतिहासिक रानी तालाब उचित देखभाल नहीं होने के कारण यह धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है. तालाब की खुदाई राजा अर्जुन सिंह ने अपने किले की सुरक्षा के लिए किया था. वर्तमान में यह तालाब अपना […]
तालाब की जमीन पर लोग घर तक बना चुके हैं
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का ऐतिहासिक रानी तालाब उचित देखभाल नहीं होने के कारण यह धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है. तालाब की खुदाई राजा अर्जुन सिंह ने अपने किले की सुरक्षा के लिए किया था. वर्तमान में यह तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. तालाब में मलबा व कूड़ा-कचरा डाल कर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. अबतक कई बार तालाब की मापी हो चुकी है. तालाब की जमीन पर लोग अपना घर तक बना चुके हैं. प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से तालाब में लोग मलबा व कूड़ा-कचरा डाल रहे है. वर्तमान में जलकुंभी से तालाब भर गया है. यह तालाब चार वार्डों के बीच से होकर गुजरती है. वार्ड संख्या चार व पांच के बीच राजा नरपत सिंह बालिक उवि से लेकर रेलवे लाइन तक तालाब नाला का रूप ले लिया है.
प्रशासन तालाब से अतिक्रमण हटाये : मुकेश सिंह
दंदासाई निवासी मुकेश सिंह ने कहा कि प्रशासन रानी तालाब से अतिक्रमण हटाये. कूड़ा कचरा लगातार डाले जाने से तालाब की गहराई व चौड़ाई खत्म हो गयी है. जनप्रतिनिधियों को ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है.
अतिक्रमण मुक्त करने के लिए डीसी को लिखेंगे पत्र : मनोज
वार्ड संख्या चार निवासी मनोज प्रजापति ने कहा कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने व साफ सफाई को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. प्रशासन ठोस निर्णय लेकर तालाब की अस्तित्व को बचाने का काम करे.
तालाब को बचाने का हो प्रयास : भरत सिंह
वार्ड संख्या चार निवासी भरत सिंह ने कहा तालाब को बचाने का प्रयास हो. शहर को यह तालाब धरोहर के रूप में मिला है. प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण तालाब का अस्तित्व मिट रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement