चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोटका सोकासाई गांव में युवक मंगल पूर्ति (18) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, सोमा पूर्ति का 18 वर्षीय पुत्र मंगल पूर्ति सोमवार की शाम अपने घर में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. फांसी लगाने के बाद जब परिजनों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
परिजन आधे रास्ते से वापस घर आ गये. देर शाम करीब छह बजे घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी पुलिस बल के साथ सोकासाई गांव पहुंचे. मुसलाधार बारिश व गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क होने के कारण शव को लाने में पुलिस को करीब तीन घंटे का समय लगा. लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस शव को लेकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंची. अस्पताल के शीतगृह में शव को रखा गया है. मृतक के बड़े भाई लक्खी राम पूर्ति ने बताया कि मंगल मैट्रिक परीक्षा फेल होने के बाद काफी उदास रहता था. सप्लीमिंटरी परीक्षा दिया था. रिजल्ट क्या हुआ, उसे मालूम नहीं. आत्महत्या का कारण परीक्षा में फेल होना हो सकता है.
घर के बाहर भाभी राजमुनि पूर्ति व मां चांदमुनि पूर्ति बैठी थी. मंगल अकेले घर के अंदर था. उसने छत पर लगे ऐंगेल में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगायी. भाभी जब घर के अंदर गयी तो देखा कि मंगल फांसी में लटका हुआ है. इसके बाद हो हल्ला करने के बाद आसपास के लोग पहुंचे. उसे उतार कर अस्पताल लाने के क्रम मौत हो गयी. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में रखा गया है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.