19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से आयी नकली शराब जब्त जैप जवान का पुत्र हुआ गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के दूसरे हिस्सों में भी नकली शराब पहुंचने की आशंका जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजी जायेगी जब्त नकली शराब चाईबासा : रांची में जानलेवा साबित हुई नकली शराब की बड़ी खेप पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर तक पहुंच गयी थी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर नकली शराब जब्त […]

पश्चिमी सिंहभूम के दूसरे हिस्सों में भी नकली शराब पहुंचने की आशंका

जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजी जायेगी जब्त नकली शराब
चाईबासा : रांची में जानलेवा साबित हुई नकली शराब की बड़ी खेप पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर तक पहुंच गयी थी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर नकली शराब जब्त किया. वहीं नकली शराब बेचने वाले राजकुमार प्रधान को गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि नकली शराब की बड़ी खेप पश्चिमी सिंहभूम में भेजी गयी है. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के आदेश पर उत्पाद निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में चक्रधरपुर के पनसुवा गांव में छापा मारा गया. यहां से एक पेटी नकली विदेशी शराब बरामद हुआ. इसमें नौ लीटर शराब है. इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जायेगा.
उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि नकली शराब रांची से मंगायी गयी है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसके पिता सूरत प्रधान जैप के जवान हैं. प्रथम दृष्टया में शराब नकली व जहरीला लग रही है. उत्पाद अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि लोग सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें.
14 लोगों का लाइसेंस रद्द
चाईबासा. मोटर वाहन नियम का पालन नहीं करनेवाले 14 लोगों का लाइसेंस डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने रद‍्द कर दिया है. लाइसेंस रद‍्द होने वालों में गुवा निवासी प्रकाश सोय, टांगरोय निवासी गोबाय नाग, डोमरडीहा निवासी राज कुमार गागराई, गाड़ाहातु निवासी राम सिंह सुंडी, बरकुंडिया निवासी लक्ष्मण बिरुली, आंदरडीह निवासी राम गागराई, मधु बाजार निवासी देवेंद्र महोत, बोया निवासी जयसिंह महाली, जोंकोपाई निवासी बुधराम सोय, बड़ा लिसिया निवासी प्रताप कुंकल, छोटा टांगराई निवासी संजय कुमार साव, माटागुटू निवासी गंगाराम खंडाइत, चिमिहातु निवासी तारकेश्वर कुदादा व चालियामा निवासी तोबका हेंब्रम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें