18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जीवनी से सीख लें बच्चे

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तुलसी जयंती समारोह, वक्ताअों ने कहा बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, चयनित दो बच्चे जायेंगे रांची चक्रधरपुर : शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल प्रबंध समिति के सचिव शिव कुमार पंडित, सदस्य कलमदेव गिरी, प्रधानाचार्य रमेश […]

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तुलसी जयंती समारोह, वक्ताअों ने कहा

बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, चयनित दो बच्चे जायेंगे रांची
चक्रधरपुर : शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल प्रबंध समिति के सचिव शिव कुमार पंडित, सदस्य कलमदेव गिरी, प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से तुलसीदास की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सचिव श्री पंडित ने रामायण का प्रसंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बारे में अवगत कराते हुए उनसे सीख लेने को कहा.
सदस्य श्री गिरी ने रामचरित मानस के बालकांड, अरण्य कांड व लंका कांड के माध्यम से तुलसीदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कक्षा द्वितीय व तृतीय के विद्यार्थियों के बीच सुलेख प्रतियोगिता, कक्षा चार व पांच में चित्रकला, कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें सभी कक्षा के दो-दो विद्यार्थियों का चयन कर विद्या विकास समिति रांची भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि विद्या भारती की ओर से प्रांतीय सुलेख, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
प्रतियोगिता के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा गीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर विपिन कुमार मिश्रा, शकुंतला गिरी, उर्मिला गिरी, बिंदिया कुमारी, एमवी लक्ष्मी, अल्पना कुमारी, कालीचरण पान, कौलेश्वर प्रसाद समेत काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel