सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति व भुगतान से संबंधित विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह योजना से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करें. उन्होंने योजना का लाभ सभी ट्रेड के कारीगरों तक पहुंचाने के लिए कौशल विकास समिति के गठन करने निर्देश दिया. इस समिति में जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, नाबार्ड व श्रम विभाग को शामिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने समिति की शीघ्र बैठक आयोजित कर आवश्यक रणनीति तैयार करने पर बल दिया. बैठक में जिला उद्यमी समन्वयक आशीष कोंगाड़ी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत अन्य उद्यम संबंधित योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी. बैठक में योजना के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गयी. मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक आशीष कोंगाड़ी, प्रखंड उद्यमी समन्वयक किम्मी कुमारी (सिमडेगा), उषा केरकेट्टा (ठेठईटांगर), राजेन पॉल बाड़ा (पाकरटांड़), लक्ष्मण साहू (जलडेगा) तथा रीतू रानी (कोलेबिरा) समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
विधायक ने जताया शोक
बानो. साहूबेड़ा पंचायत के झामुमो सचिव कामिल डांग व मुखिया सुशाना जड़िया के ससुर का निधन हो गया. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने परिजनों से मिल कर दुख की घड़ी में परिवार वालों का ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है