सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड कू टुकूपानी पंचायत में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया व कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम विशेष रूप से पंचायत में निवासरत जनजातीय समुदाय, विशेषकर बिरहोर जनजाति के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों का सक्रिय योगदान रहा. सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें विशेष रूप से कृषि उपकरण, पशुपालन संसाधन, पोषण किट व स्वरोजगार से जुड़ीं योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता व आजीविका जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और मौके पर ही आवेदन लिये गये. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, सरकारी कर्मियों और जेएसएलपीएस की टीम की सहभागिता रही.
जल जमाव व कीचड़ से आवागमन में परेशानी
जलडेगा. प्रखंड के कोनमेरला खास बस्ती बाजारटोली जानेवाले पथ पर सतबोरा के पास कच्ची सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पीसीसी पथ निर्माण की मांग की है, ताकि कोनमेरला खास बस्ती व साप्ताहिक बाजार आने-जाने वाले व गांगुटोली स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना न पड़े. जलजमाव व कीचड़ से भर जाने से उक्त पथ पर बरसात में पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है