बानो. प्रखंड के हुरदा आम बगीचा मैदान में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर नवयुवक मेला समिति हुरदा के तत्वावधान में पारंपरिक नागपुरी सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमतई पंचायत के मुखिया नामजन जोजो व विशिष्ट अतिथि रायकेरा पंचायत के मुखिया सोमा पाहन, रायकेरा ग्रामसभा अध्यक्ष घनश्याम सिंह तथा गिर्दा ओपी प्रभारी विद्यासागर चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोक गायक रूपेश बड़ाइक द्वारा भक्ति वंदना से की गयी. यह कार्यक्रम रात्रि नौ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक अनवरत चला. कार्यक्रम को यादगार बनाने में लिटिल स्टार म्यूजिकल ग्रुप सिमडेगा, चमरू महली एवं एसके साउंड हुरदा की अहम भूमिका रही. नागपुरी गायक रूपेश बड़ाइक व पंकज महली ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. गायिकाओं सरिता बड़ाइक, चिंता देवी व रजनी कुमारी ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये. डांसर मनीषा व नंदनी कुमारी की नृत्य प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मांदर वादक सम्राट हुलास महतो ग्रुप ने पारंपरिक नृत्य एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. संचालन बलदेव साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष संतोष बड़ाइक, कोषाध्यक्ष अमृत साहू, सचिव चरकु महतो समेत समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

