कुरडेग. कुरडेग थाना के झारेन के पास सुबह 9.30 बजे के करीब दो बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद के करीब 20 मिनट तक घायल वहीं पर पड़े रहे. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एक पिकअप को रोक कर गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. सागजोर निवासी विकास बेसरा व डब्ल्यू मांझी पल्सर बाइक से कुरडेग की तरफ जा रहे थे. वहीं बानाबिरा निवासी राजू नायक कुरडेग से अपने घर बानबीरा जा रहा था. इस क्रम में झारेने के पास दोनों की भिड़ंत हो गयी. राजू नायक और विकास बेसरा को सिर में गंभीर चोट लगी. अस्पताल में दोनों घायल का प्राथमिक इलाज कर सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में विकास बेसरा की मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में तीन घायल, रेफर
बानो. थाना क्षेत्र के बेलकरघा ढलान के पास साइकिल व बाइक सवार की टक्कर हो गयी. घटना में दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये. इसमें दो स्कूली छात्रों का पैर टूट गया है. मोहित बारला बानो कुसमटोली निवासी व अमन कोंगाड़ी पुकेड़ा स्कूल से छुट्टी के बाद एक ही साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इस क्रम में बेलकरघा ढलान के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक सवार से टक्कर हो गयी. बाइक सवार छोटू लोहरा अपने परिजन को लेने बानो रेलवे स्टेशन जा रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूली बच्चों के पैर टूट गये. बाइक चालक को भी हाथ व पैर में चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसआइ सत्यनारायण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है