36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: सिमडेगा के कोलेबिरा साप्ताहिक हाट और बरवाडीह गांव में व्यवसायियों से लाखों की लूट

सिमडेगा के कोलेबिरा साप्ताहिक हाट और बरवाडीह गांव में अपराधियों ने चार व्यवसायियों से लाखों की लूटपाट की. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि को मारकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

Jharkhand Crime News: सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार और बरवाडीह गांव से पांच हथियारबंद अपराधियों ने चार व्यवसायियों से करीब एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिये. साथ ही चार मोबाइल भी लूट लिया. इस दौरान व्यवसाय सह विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार को अपराधियों ने रिवाल्वर बट से मारकर किया घायल. घायल रणधीर कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलेबिरा में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, रविवार को कोलेबिरा में लगने वाली सप्ताहिक हाट में दोपहर करीब डेढ़ बजे रणधीर कुमार एवं गौरी प्रसाद सिंह बाजार में महुआ डोरी की खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधी बाजार पहुंचे. इसी बीच व्यवसायी रणधीर कुमार इनलोगों के पास हथियार देख यहां से भागने लगे. इसी बीच एक अपराधी हाथ में रिवाल्वर लेकर रणधीर को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान रणधीर और अपराधी के बीच हाथापाई भी हुई. अज्ञात अपराधी ने रिवाल्वर की बट से रणधीर के सर में मारकर उसे घायल कर दिया. इसी बीच अन्य अपराधी रणधीर के साथी गौरी प्रसाद सिंह से हथियार दिखाकर पैसे के थैले एवं मोबाइल लूट लिया.

बरवाडीह गांव में भी अपराधियों ने की लूटपाट

कोलेबिरा साप्ताहिक हाट में लूटपाट के बाद पांचों अपराधी दो बाइक से बरवाडीह गांव की ओर भाग निकला. कुछ दूर पर व्यवसायी कुंदन कुमार से भी अपराधियों ने हथियार के बल पर 25 हजार रुपये एवं मोबाइल छीन लिया. यहां लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों अपराधी बरवाडीह गांव पहुंचे. यहां सड़क किनारे दुकान लगाए बरवाडीह निवासी विष्णु दयाल साहू और दलपति देवी से 10-10 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर डोमटोली की ओर फरार हो गया.

Also Read: बोकारो के कंडेर में हाथियों ने शकरकंद समेत कई सब्जियों को रौंदा, किसानों को लाखों का नुकसान

पुलिस ने जांच-पड़ताल की तेज

इधर, व्यवसायी रणधीर कुमार कोलेबिरा थाना पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी कोलेबिरा थाना प्रभारी को दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ अपराधियों के भागे हुए रास्ते में पीछा किया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें