Jharkhand News (सिमडेगा), रिपोर्ट- रविकांत साहू : 17 से 25 मार्च, 2021 तक हरियाणा में आयोजित 11वीं नेशनल सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप, 2021 में झारखंड पुरुष टीम फाइनल मैच में हरियाणा को पराजित कर झारखंड के इतिहास में पहली बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया. विजेता होकर रविवार (28 मार्च, 2021) को झारखंड वापसी पर सिमडेगा में जिला प्रशासन, हॉकी झारखंड एवं हॉकी सिमडेगा की अगुवाई में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, डीसी सुशांत गौरव एवं एसपी डॉ शम्स तबरेज की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों का सिमडेगा पहुंचते ही ढोल- नगाड़ों के साथ नाचते, गाते व झूमते सभी खिलाड़ियों का हॉकी स्टेडियम तक लाया गया. स्टेडियम के गेट पर हॉकी स्टिक उठाकर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. स्टेडियम पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का जूनियर बालिका हॉकी टीम एवं गोंडवाना स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ियों ने स्वागत गान एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जिला प्रशासन समेत विधायक और खेल संघ के अधिकारी सभी 18 खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया. इससे पहले बस से उतरते ही सभी खिलाड़ियों को हाथ धोकर एवं तिलक लगाकर पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया.
लगातार मेहनत करें, फल जरूर मिलेगा : डीसी
डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि यह जीत आपकी पहली सीढ़ी है. आप लोग लगातार मेहनत करते रहे और हम आप सभी लोगों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाते हुए देखना चाहते हैं. हमारी उम्मीद भी है और विश्वास भी है कि आप वो कर सकते हैं. जब सारी असुविधाओं के साथ माइकल किंडो ओलंपिक खेल सकते हैं, तो आप भी खेल सकते हैं. आप में वो प्रतिभा है और आप ने दो-दो पेनाल्टी शूटआउट में सफल हासिल कर दिखाया है. बस लगातार मेहनत करना है. फल जरूर मिलेगा.
सभी खिलाड़ियों से उन्होंने कहा कि आपलोग बस अच्छा से खेले. आपके गांव में जो भी कमियां हैं. जिन चीजों की आवश्यकता है. उन सारी बातों को आप जिला खेल पदाधिकारी को सूचित कीजिये, सरकार जल्द दूर करेगी. बस आप लोग अपना खेल अच्छा से करते रहें और देश का नाम रोशन करें.
नशापान से रहें दूर, पदक जरूर मिलेगा : विधायक
वहीं, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हम जूनियर स्तर तक तो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, लेकिन सीनियर स्तर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसका मुख्य कारण हम नशा एवं शराब की ओर कदम बढ़ा देते हैं. यदि हम उससे दूर रहेंगे, तो निश्चित रूप से हमलोग ओलंपिक में पदक जीत पायेंगे.
स्वर्ण पदक के लिए कठिन परिश्रम जरूरी : एसपी
सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने कहा कि नशापान से दूर, अनुशासन अनिवार्य और असामाजिक तत्वों से हमेशा दूर रहने पर निश्चित रूप से हम ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए हमें कठिन परिश्रम की आवश्यकता है.
बधाई के पात्र हैं कोच आदम होरो : मनोज कोनबेगी
टीम के कोच आदम होरो को साल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने कहा कि आप आदम होरो नहीं हीरो हैं क्योंकि आज तक जो कोई नहीं कर पाया था उसे आपने कर दिखाया है और झारखंड के इतिहास में पहली बार टीम को विजेता बनाया है. इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं.
राउरकेला स्टेशन में भी हुआ जोरदार स्वागत
विजेता हॉकी झारखंड टीम के खिलाड़ियों का स्वागत अपने राज्य आने के पहले ही ओड़िशा के राउरकेला से ही शुरू हो गया था. राउरकेला रेलवे स्टेशन में जैसे ही विजेता टीम पहुंची पूर्व से इंतजार में बैठे हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों ने बाजे- गाजे के साथ फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया. आसपास के लोग इनके इस तरह के स्वागत को देखकर वे भी नाचने लगे और कहा कि आज झारखंड का मान- सम्मान इसी तरह के कार्यों से बढ़ा है.
सम्मान समारोह में अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा DDC अरुण वाटर सांगा, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, SDO महेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज, SDPO डेविड डोड राय, DSP पतरस बरवा, अंचल अधिकारी प्रताप मिज, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, थाना प्रभारी दयानंद कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमरनाथ बामलिया, हॉकी सिमडेगा के कमलेशवर मांझी, सोहन बड़ाईक, वेद प्रकाश, पंखरासीयूस टोप्पो, ओपी अग्रवाल, राहुल मिंज, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संतोष देवी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, अधिवक्ता भूषण सिंह सहित जिला के कई पदाधिकारी, पुलिस के कई अधिकारी, हॉकी सिमडेगा के कई सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.