परचा दिखा धमका रहे थे
Advertisement
कारतूस बरामद, मोबाइल व परचा भी बरामद
परचा दिखा धमका रहे थे वहीं पुलिस को यह भी सूचना मिली कि दो युवक बकरा पहाड़ के आसपास पहुंचे हैं. दोनों पीएलएफआइ का परचा दिखा कर लोगों को डरा धकमा रहे हैं. सूचना के आधार पर बानो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पुअनि रामश्रय प्रसाद शस्त्र बलों के साथ क्षेत्र में छामापारी की. छापामारी में […]
वहीं पुलिस को यह भी सूचना मिली कि दो युवक बकरा पहाड़ के आसपास पहुंचे हैं. दोनों पीएलएफआइ का परचा दिखा कर लोगों को डरा धकमा रहे हैं. सूचना के आधार पर बानो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पुअनि रामश्रय प्रसाद शस्त्र बलों के साथ क्षेत्र में छामापारी की. छापामारी में राजकुमार गोप तथा दीपक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उक्त लोगों के पास से पीएलएफआइ का परचा तथा मोबाइल बरामद किया गया है.
पूर्व में जेल जा चुके हैं
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पीएलएफआइ समर्थक के रूप में पकड़े युवक पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से पीएलएफआइ के लिए काम करने लगे थे. श्री सिंह ने बताया कि पकड़ा गया पीएलएफआइ का दस्ता सदस्य दिनेश सिंह सिकोरदा गांव में आठ अप्रैल को मुठभेड़ की घटना में शामिल था.
पुलिस को मारने के लिए महिला ने पीएलएफआइ को प्रेरित किया था
सिमडेगा : जिले के बानो तथा जलडेगा क्षेत्र में पुलिस लगातार पीएलएफआइ के नक्सलियों पर भारी पड़ रही थी. कई नामी गिराम नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, तो कई पकड़े गये. कई पुलिस की गोली का शिकार हुए. पुलिस की कार्रवाई से जिले से पीएलएफआइ का पैर उखड़ने लगा. पुलिस ने आर्थिक रूप से भी पीएलएफआइ को कमजोर करना शुरू कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से परेशान पीएलएफआइ को एक महिला ने पुलिस को मारने के लिए प्रेरित किया.
महिला ने कहा कि जिले में पुलिस लगातार संगठन पर भारी पड़ रहा है. संगठन को इससे काफी नुकसान हो रहा है. अगर संगठन द्वारा एक भी पुलिस को मारा जाता है, तो पुलिस में भी संगठन के प्रति भय होगा. महिला की बात को संगठन के गुजू गोप सहित अन्य लोगों ने भी सही ठहराया. इसी क्रम में आठ अप्रैल को पुलिस व पीएलएफआइ नक्सली सिकोरदा में आमने-सामने हो गये. पुलिस ने बच्चे व महिलाओं को देख कर गोली नहीं चलायी तथा नक्सलियों को हाथ उठा कर समर्पण करने को कहा.
इसी क्रम में गुजू गोप व संतोष पाइप ने एके 47 से अंधाधुंध पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में बानो थाना प्रभारी विद्यापति सिंह तथ तोराम विरूली शहीद हो गये थे. पुलिस के मारे जाने के बाद महिला ने गुजू गोप को पुलिस को मारने के लिए बधाई दी. महिला ने यह भी कहा कि गुजू गोप को संगठन की ओर से मेडल मिलना चाहिए. इधर, मुठभेड़ की घटना के बाद से पीएलएफआइ के बड़े नक्सली अंडर ग्राउंड हो गये हैं. गुजू गोप सहित अन्य नक्सली दिनेश गोप के साथ चले गये हैं
. संगठन में शामिल अन्य लोग हथियार कहीं छिपा कर क्षेत्र को छोड़ कर अपने घरों को चले गये हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुजू गोप की पत्नी संगीता रनिया में नर्स है. मुठभेड़ के बाद संगीता ने गुजू गोप काे कहा कि तुम पुलिसवाले को मारे हो, तुम्हे संगठन की ओर से मेडल मिलना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि पीएलएफआइ संगठन का पैसा भी संगीता के पास ही रहता है. वही खर्च भी करती है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि पुलिस संगीता की तलाश कर रही है.
पुलिस को मारने के बाद महिला ने गुजू गोप को दी बधाई
घटना के बाद पीएलएफआइ नक्सली अंडर ग्राउंड हो गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement