सिमडेगा : शहर के नीचे बाजार स्थित शंभुलाल एंड कंपनी पेट्रोल पंप में बुधवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत अभियान चलाया गया. इस मौके पर पंप कर्मियों ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहने की अपील की. कर्मियों ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया.
मौके पर पंप संचालक दीपक ने कहा कि मनुष्य का जीवन बहुत कीमती है, इसलिए सड़क सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है. अभियान के तहत हेलमेट पहन कर पेट्रोल लेने आने वाले कुछ ग्राहकों का चॉकलेट देकर स्वागत किया गया. मौके पर बजरंग,अमन, सुबोध, विजय, अजीत, रोशन, सालन, प्रेम, राहुल, जैनेंद्र, संदीप, अनमोल सहित कई लोग उपस्थित थे.