21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटने से 11 विद्यार्थी समेत 12 घायल, चार रेफर, साइकिल खरीदने एक ही टेंपो से सिमडेगा जा रहे थे बच्चे

सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के सेवई में सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार 11 विद्यार्थी सहित 12 लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. बताया गया कि राजकीय उत्क्रमित मवि कुलुकेरा […]

सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के सेवई में सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार 11 विद्यार्थी सहित 12 लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रिम्स रेफर किया गया है.
बताया गया कि राजकीय उत्क्रमित मवि कुलुकेरा और टैंसेरा विद्यालय के 18-20 बच्चे एक ही मालवाहक टेंपो से साइकिल खरीदने सिमडेगा आ रहे थे. इसी क्रम में सेवाई के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार कुलुकेरा के शिवराम नायक, कौशल्या कुमारी, स्मिता कुमारी, प्रीति सोरेंग, सोनु नायक, यश बेक, विकास मेहर, बालेश्वर कालो, रोशन तिर्की, टैंसेरा विद्यालय के खुशबु कुमारी, सुनील साहू एवं अभिभावक ओम प्रकाश साहू घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश साहू, सोनु नायक, खुशबु कुमारी, सुनील साहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों द्वारा उनका इलाज शांति भवन मेडिकल सेंटर में कराया जा रहा है. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें