Advertisement
मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
ठेठइटांगर : प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मतदाता सूची विखंडीकरण छह अक्तूबर को किया जायेगा. उक्त कार्य के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राजकीय मवि लठाखम्हन में पंचायत सचिव सुधीर नायक, उत्क्रमित प्रावि पंडरीपानी में रोजगार सेवक सतीश साहा, आरसी प्रावि आसनबेड़ा में पंचायत सचिव रवींद्र […]
ठेठइटांगर : प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मतदाता सूची विखंडीकरण छह अक्तूबर को किया जायेगा. उक्त कार्य के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
राजकीय मवि लठाखम्हन में पंचायत सचिव सुधीर नायक, उत्क्रमित प्रावि पंडरीपानी में रोजगार सेवक सतीश साहा, आरसी प्रावि आसनबेड़ा में पंचायत सचिव रवींद्र सिंह, राजकीय प्रावि रानीकुदर में जन सेवक लक्ष्मण महतो, उत्क्रमित प्रावि फरसापानी में पंचायत सचिव श्री कुमार सिंह, उत्क्रमित प्रावि मतरमेटा दक्षिणी भाग में पंचायत सचिव शंकर साहू, उत्क्रमित प्रावि मतरामेटा उत्तरी भाग में जनसेवक दिनेश ओहदार, पंचायत भवन टुकुपानी में जनसेवक अनूप तिग्गा, राजकीय उत्क्रमित मवि गुड़गुड़टोली में कनीय अभियंता शशिभूषण सिंह, बुनियादी मवि टुकुपानी दक्षिणी भाग में प्रखंड समन्वयक धीरज टोपनो, राजकीय प्रावि कसडेगा डीपाटोली में प्रखंड समन्वयक जसिंता बरला, आंगनबाड़ी केंद्र कसडेगा में पंचायत सचिव रवींद्र सिंह, बुनियादी मवि टुकुपानी में जनसेवक लक्ष्मण महतो, राजकीय उत्क्रमित मवि जामबहार दक्षिणी भाग में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद बिहारी दास, राजकीय उत्क्रमित मवि जामबहार उत्तरी भाग में पंचायत सचिव महावीर सिंह, सामुदायिक भवन मेरोमडेगा बस्ती में पंचायत सचिव प्रदीप कुल्लू, राजकीय मवि बनमाली पश्चिमी भाग में पंचायत सचिव विश्वनाथ भगत , राजकीय उत्क्रमित मवि पहानटोली पूूर्वी भाग में पंचायत सचिव राहुल बड़ाइक, राजकीय उत्क्रमित मवि पांगिनपहाड़ में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नंदेश्वर दास, जीइएल मवि केरया में जनसेवक सुरेंद्र बड़ाइक, सामुदायिक भवन भंडारटोली में पंचायत सचिव अनूप टेटे, आंगनबाड़ी केंद्र लोड़गोटोली में पंचायत सचिव कृत लोचन राम, आंगनबाड़ी केंद्र गिरजाटोली में पंचायत सचिव प्रेम जोजो, राजकीय प्रावि घाटतरी में पंचायत सचिव भोला महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement