9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया

खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी.

खरसावां.

खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष के तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई.विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, पीएनबी बुरुडीह के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार मुंडा, शिक्षक व बाल संसद के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि सरदार पटेल की इच्छा शक्ति, शौर्य और आत्मविश्वास के कारण उन्हें लोह पुरुष के रूप में जाना जाता है. शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करने का कार्य किया.

प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

इस दौरान बच्चों के बीच क्विज, भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. क्विज प्रतियोगिता में समीर महतो, शांति हेंब्रम व संगीता प्रमाणिक, भाषण प्रतियोगिता में शांति हेंब्रम, रितिका महतो व समीर महतो, निबंध प्रतियोगिता में शांति हेंब्रम, अनीता नायक व साक्षी महतो, चित्रांकन प्रतियोगिता में शिवम महाली, शिवम कुमार सोय व आदित्य पांडेया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, अनिशा लकड़ा, लक्ष्मण साहू, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, मौसमी दास, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, मनोज पांडे, युधिष्ठिर पान व सैकड़ों बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel