खरसावां.
लौकिक जगत के प्रत्यक्ष देव भगवान सूर्य की उपासना का चार दिवसीय लोक महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरुआत होगी. इस साल छठ पर्व 25 अक्तूबर (शनिवार) से शुरू होगा और 28 अक्तूबर (मंगलवार) को समाप्त होगा. चार दिवसीय अनुष्ठान में व्रती पूरी श्रद्धा और नियमों के साथ पूजा करती हैं. शनिवार को नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत होगी. इस दिन घर की सफाई कर व्रती स्नान करके व्रत का संकल्प लेंगी. वहीं, चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का सात्विक भोजन करेंगी. छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने शुक्रवार को गेहूं को सुखाया. इसी से छठ पूजा का प्रसाद बनेगा. इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. चारों ओर छठ गीत बज रहे हैं.खरसावां व आमदा में छठ घाटों की सफाई हुई
छठ को लेकर खरसावां, आमदा, रामगढ़ आदि स्थानों पर नदी तालाबों में छठ घाटों की सफाई की गयी. अधिकतर जगहों पर लोगों ने निजी स्तर पर सफाई की. आमदा में स्थानीय लोगों ने सफाई की.डाला-सूप की खरीदारी जोरों पर
छठ लेकर बाजारों में सूप-डाला की बिक्री शुरू हो गयी है. बड़ा डाला (दउरा) 200 रुपये प्रति डाला, छोटा डाला 120 से 150 रुपये और सूप 40 से 60 रुपए प्रति पीस बिक रहा है. नारियल, सेब, संतरा, ईख के साथ पानीफल, डाब नींबू की दुकान सज गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

