खरसावां.
खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में डायल 112 को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने छात्रों को बताया कि किसी भी आपराधिक घटना या सहायता की आवश्यकता पड़ने पर डायल 112 का प्रयोग करें, पुलिस त्वरित सहायता पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी कोने से 112 पर कॉल कर चंद मिनटों में सेवा का लाभ लिया जा सकता है. कॉल करने पर नाम, पता और घटनास्थल की जानकारी ली जाती है, जिसके तुरंत बाद पुलिस, एंबुलेंस या अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि डायल 112 पर रिस्पांस टाइम के मामले में सरायकेला-खरसावां जिला पूरे राज्य में अग्रणी है, जहां औसतन 13 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाती है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य मंजु कुमारी के साथ शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

