खरसावां.
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर शुक्रवार को खरसावां थाना में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना परिसर से दौड़ लगाते हुए विभिन्न मुहल्लों से होते हुए गुजरे. थाना प्रभारी ने बताया कि देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने के लिए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कुचाई : रन फॉर यूनिटी का आयोजन
खरसावां.
कुचाई में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कुचाई थाना व दलभंगा ओपी के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, कुचाई ब्लॉक के पदाधिकारी, कर्मी, केएनटी कुचाई के विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कुचाई चौक से हाट तक दौड़ लगायी. मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम, नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, रामचंद्र सोय, डुमू गोप, सत्येंद्र कुम्हार, लाबुराम सोय, सुरेंद्र गोस्वामी, मुन्ना सोय मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

