खरसावां.
रांची में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो-झारखंड प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां की रीता सरदार ने अंडर-19 वर्ग की ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतकर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया. रीता सरदार की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभा की प्रचुरता को साबित करती है. अब उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जहां वे भी मेडल जीतने को लेकर आत्मविश्वास से भरी हैं. जिला प्रशासन द्वारा बधाई और उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की ओर से दिए गए शुभकामना संदेश से यह स्पष्ट है कि स्थानीय प्रशासन भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रति गंभीर है.नियमित ट्रेनिंग मिले, तो राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं रीता
रीता ने कहा कि कोच से ट्रेनिंग लेकर वह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. रीता सरदार ने प्रशासन से ट्रेनिंग के साथ संसाधनों की उम्मीद जतायी है. शिक्षक तरुण कुमार सिंह व मनोज कुमार बोयपाई के अनुसार रीता सरदार को ऊंची कूद की टेक्निकल ट्रेनिंग मिले तो वह ओर बेहतर प्रदर्शन करती है. राज्य के साथ साथ देश के लिए मेडल जीत सकती है. रीता सरदार की इस सफलता पर उसे पूर्व विद्यालय यूएचएस अरुवां व 2 उच्च विद्यालय, कुचाई के शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है.सीमित संसाधनों में रीता ने किया कमाल, 2022 में जीती थी सिल्वर
कुचाई प्रखंड के अरुवां गांव की रीता सरदार ने सीमित संसाधनों में शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह रोजाना दो किलोमीटर दूर जाकर स्वयं अभ्यास करती हैं. उनके पिता, गोमिया सरदार, एक साधारण किसान हैं। रीता का बचपन से ही खेल-कूद के प्रति गहरा झुकाव रहा है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां में पढ़ाई के दौरान उन्होंने लंबी व ऊंची कूद में अभ्यास शुरू किया. स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें मूलभूत प्रशिक्षण दिया. रीता सरदार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं. वर्ष 2022 में कक्षा 9 में पढ़ाई के दौरान उन्होंने खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के हाई जंप इवेंट में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

