चांडिल. चांडिल डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. इस दौरान ब्रह्माकुमारी की बहनों ने उपस्थित लोगों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर एक-दूसरे को बधाई दी. श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच शाश्वत प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है. इसके पूर्व सेंटर में लोगों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलायी. ब्रह्माकुमारी की बहनों ने कहा कि जब व्यक्ति अपने अंदर की बुराइयों का त्याग करता है तभी उसकी रक्षा संभव है. बहनों ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि सभी परमात्मा को साक्षी मानकर अपने अंदर की बुराई को छोड़ने का संकल्प लें. मौके पर कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी, सुकन्या दीदी, कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी, वंदना मुनका, विश्वनाथ कालिंदी, श्यामापद सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

