14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : उपलब्ध संसाधन व मैन पावर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा दें : डीसी

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

सरायकेला.

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने विगत दिनों सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में दिये निर्देशों पर हुई कार्यवाही की जानकारी ली. डीसी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों व मानव बल का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. डीसी ने कहा कि निर्माण व जीर्णोद्धार कार्यों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करें. किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, डॉ जुझार मांझी, कैलाश मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डीसी ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

टीकाकरण, पोषण अभियान की निगरानी रखें

उपायुक्त ने टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण अभियान व रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की जानकारी ली. इसकी नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिन केंद्रों या पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन धीमा है, वहां सुधार लाने व कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा. डीसी ने कहा कि लापरवाही, अनियमितता या लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं होने पर एमआइसी सहित संबंधित पदाधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

कुपोषित बच्चों को करें चिह्नित

डीसी ने कुपोषित बच्चों को चिह्नित, गर्भवती का एएनसी से प्रसव तक, जिस नवजात का वजन कम हो, उन्हें एसएनसीयू में रेफर कर चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चचित करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में स्वच्छता व हाइजीन मानकों का पालन, नियमित उपकरण परीक्षण, ओपीडी संचालन की निरंतरता व आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel