सरायकेला. खरसावां के रिडिंग गांव में उत्पाद विभाग ने उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने छापेमारी कर तीन अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर दी और एक हजार किलो जावा-महुआ तथा 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की. तीनों शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. संचालन में उपयोग किये गये सामान को जब्त किया गया. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि डीसी व उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाया रहा है. छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गये. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दीपावली तक लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा, ताकि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगायी जा सके. छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक सौदागर पंडित, वरियार हेंब्रम, रंजीत कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

