17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बड़ाबांबो में मां श्यामा काली पूजा के 50 वर्ष पूरे, झूमर कार्यक्रम में झूमे लोग

खरसावां प्रखंड के बड़ाबांबो में श्रीश्री श्यामा काली पूजा समिति की ओर से माता श्यामा काली की पूजा भक्ति व श्रद्धा के साथ संपन्न हुई.

खरसावां.

खरसावां प्रखंड के बड़ाबांबो में श्रीश्री श्यामा काली पूजा समिति की ओर से माता श्यामा काली की पूजा भक्ति व श्रद्धा के साथ संपन्न हुई. पूजा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर यहां कुड़माली झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मनोहरपुर के झूमर गायक रंजीत महतो ने सुनीता राणा, ट्विंकल महतो, मोनालिसा महतो, राज राउत सहित अपनी टीम के कलाकारों के साथ कुड़माली झूमर गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. झूमर की स्वरलहरियों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. रंजीत महतो ने कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत आखड़ा बंदना से की. कलाकारों ने कुड़माली झूमर के साथ संबलपुरी, संताली, बांग्ला और नागपुरी गीत भी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा. मंच संचालन के दौरान दर्शक देर रात तक झूमते रहे.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया मांगीलाल पूरती एवं समिति के अध्यक्ष पदमलोचन महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया. इस अवसर पर मांगीलाल पूरती ने ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को समाज की पहचान बताते हुए इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में चिंतामणि महतो, भूपति महतो, प्रशांत महतो, रिंकू केशरी, दीपक महतो, शुभम सिंहदेव, मुकेश महतो, राजीव महतो, राजा प्रमाणिक उपस्थित थे.

1975 से हो रही मांकी पूजा

खरसावां के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के समीप मां श्यामा काली की पूजा वर्ष 1975 से अखंड श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न होती आ रही है. पूजा की शुरुआत उस समय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्विच मैन द्वारा की गयी थी, जिन्होंने मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत आराधना प्रारंभ की थी. तब से हर वर्ष भक्तों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार 50वां स्थापना वर्ष होने के कारण मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा और भव्य आयोजन किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel