चौका. चौका थाना क्षेत्र के पालना डैम में मछली पकड़ने गये पुतू माझी (53) का शव रविवार की सुबह करीब 6 बजे खेत में मिला. जानकारी के अनुसार, पुतु माझी शुक्रवार को बड़ामटांड़ में रावण दहन देखने गया था. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, पुतु मांझी रावण दहन कार्यक्रम देखने के बाद सीधे जाल लगाने के लिये पालना डैम के नीचे स्थित एक कल्वर्ट में आया था. जहां पानी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पर चौका पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

