सरायकेला.
सरायकेला जिले के हाथीमारा गांव में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना के तहत फिश फार्मिंग की दिशा में सुरदीप नेचुरल फिशिंग एंड इको टूरिज्म कंपनी ने पहल की है. आदित्यपुर निवासी उद्यमी मनोज कुमार ने ग्रामीण आजीविका को नयी दिशा देने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरुआत की है. 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से शुरू हुआ यह अत्याधुनिक फिश फार्मिंग प्लांट न केवल गांव की तस्वीर बदलेगा, बल्कि 125 परिवारों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार लाने वाला है. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करना है. बीते 12 अक्तूबर को मनोज कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर परियोजना की जानकारी दी थी. दीपावली पर कंपनी की ओर से ग्रामीणों के बीच धोती, साड़ी और मिठाइयों का वितरण किया गया.मत्स्य उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद
14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस प्लांट में 10 एकड़ में आधुनिक तकनीक से बड़े तालाबों के जरिये मछली पालन किया जायेगा. जबकि शेष 4 एकड़ में मछली उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन से जुड़ी गतिविधियां संचालित होंगी. इससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसर मिलेंगे. जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग की ओर से किसानों को तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. यह परियोजना न केवल हाथीमारा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी लाभान्वित करेगी तथा जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में नयी पहचान दिलायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

