सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड के आदिवासी कला केंद्र बड़बिल गांव में कोल गुरु लाको बोदरा की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी ने कोल गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सांसद ने कहा कि भाषा व संस्कृति ही हमारी पहचान है. कोल गुरु लाको बोदरा ने लिपि का अविष्कार कर समाज को दिशा देने का काम किया. लोगों से अपनी भाषा में बच्चों को शिक्षा देने की बात कही. हो भाषा को संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.भाषा का संरक्षण जरूरी
झामुमो नेता गणेश महाली ने कहा कि आधुनिकता की दौड में हम अपनी भाषा व संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं. इसलिए भाषा का संरक्षण जरूरी है. इस दौरान बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम में सुरेश हेंब्रम, कालीपदो सोरेन, रीना सोय, यमुना हेंब्रम, राहुल जामुदा, श्रीराम हेंब्रम, बिरसा हेंब्रम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

