सरायकेला.
सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पाइप बैंड प्रतियोगिता में केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला प्रथम, केजीबीवी गम्हरिया द्वितीय व केजीबीवी चांडिल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, ब्रास बैंड प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय खरसावां की टीम विजेता बनी. विजेता टीमों को छह व सात नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.लगन और मेहनत हमेशा अच्छा परिणाम देता है : अमित
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में लगन और मेहनत हमेशा अच्छा परिणाम देते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी लगन जिस क्षेत्र में है उसमें मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने विजेता टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

