सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड के पंपड़ा गांव में एबीसी क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय मां मनसा क्लब और आरती स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. इसमें मनसा क्लब की टीम विजयी रही. विजेता टीम को नकद 25000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. द्वितीय स्थान पर आरती स्पोर्टिंग को नकद 15000 रु, तृतीय मिस्टी एफसी को 10,000 रुपये व चतुर्थ रोहित स्पोर्टिंग को 10 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि खेल से शारीरिक को मानसिक विकास होता है. बोदरा ने कहा कि खेल क्षेत्र में करियर की काफी संभावनाएं हैं. हालांकि, हमें शिक्षा के प्रति भी उतनी जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मौके पर ग्राम प्रधान मेघनाथ गोडसेरा, चंद्र मोहन, कुर्षो गोप, अशोक गोप, विकास गोप सहित कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

