खरसावां.
खरसावां प्रखंड के पदमपुर में ओडिया नाट्य प्रदर्शनी लगायी गयी. चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव, जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल जामुदा ने फीता काट कर किया. ओडिशा के जाजपुर से आये ‘जात्रा दुर्गा मंदिर ओपेरा’ के कलाकारों ने पहले दिन ‘मुं अनाथ, तू जगन्नाथ’ (अर्थात मैं अनाथ, तुम जगन्नाथ) नामक ओडिया नाटक का मंचन किया. कलाकारों ने जीवन के उतार-चढ़ाव को प्रदर्शित किया. कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा व संस्कारों को नहीं भूलने की सीख दी. नाटक से पूर्व पुरुष व महिला कलाकारों ने गीत व संगीत के माध्यम से समां बांधा. लोगों ने कलाकारों के अभिनय को सराहा. कहा कि ओडिया नाट्य कला हमारे जीवन पद्धति के अभिन्न अंग है. विरासत में मिली कला-संस्कृति को संरक्षित करने पर बल दिया. भाषा, संस्कृति, परंपरा व कला-संस्कृति के प्रचार प्रसार में ओडिया नाट्य संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.पदमपुर काली मंदिर में 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा
खरसावां.
खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर काली मंदिर में मां काली की पूजा के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. कोल्हान व पड़ोसी राज्य ओडिशा व बंगाल से श्रद्धालु पहुंचे. अबतक मंदिर में 70 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर को भव्य सजाया गया है. पदमपुर में काली पूजा 1897 से तांत्रिक विधि से हो रही है. यहां 26 अक्तूबर की शाम मां काली की प्रतिमा का विसर्जन होगा. श्रद्धालु मां काली की प्रतिमा को कंधे पर ले जाकर विसर्जित करेंगे.पदमपुर में मेला का लुत्फ उठा रहे लोग, उमड़ रही भीड़
खरसावां.
खरसावां के पदमपुर काली मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेला में हर वर्ग के लिए मनोरंजन की व्यवस्था है. ड्रैगन झूला, टावर झूला, चांद-तारा झूला, ब्रेक डांस झूला, अक्टोपोश झूला, तोरा-टोरा झूला, नाव झूला, थ्री-डी झूला समेत छोटे बडे आकार के कई तरह के झूले लगाये गये हैं. साथ ही मौत का कुआं, बूगी वूगी डांस शो आदि हैं. यहां 128 वर्षों से मेला लग रहा है. मालूम हो कि 26 अक्तूबर तक मेला का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

