सरायकेला.
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी के नेतृत्व में शुक्रवार को खनन विभाग की टीम द्वारा सरायकेला थाना अंतर्गत मौजा जोरडीहा (मुड़कुम) में अवैध पत्थर खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध औचक अभियान चलाया गया. इस दौरान दो हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर, दो ड्रिलिंग मशीन व लगभग 32,500 घन फीट पत्थर खनिज जब्त किया गया. स्थल पर वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किये जाने पर सभी जब्त खनिज व यंत्रों को सरायकेला थाना को सुपुर्द किया गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि मामले पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस अभियान में सरायकेला थाना व स्थानीय पुलिस बल का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

