सरायकेला.
दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य महकमे ने सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी के प्रभारी को 24 घंटे चिकित्सक तैनात रखने तथा अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने तथा एंबुलेंस को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी आपातस्थिति से शीघ्र निपटा जा सके.दुकानों में अग्निशामक यंत्र, बालू व पानी रखना अनिवार्य
जिला अग्निशमन अधिकारी ऋषि कुमार तिवारी ने बताया कि दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से नगर के सभी दुकानदारों को आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी है. साथ ही, सभी दुकानों में अग्निशामक यंत्र, बालू अथवा पानी रखना अनिवार्य किया गया है. लोगों से अपील की कि दीपावली के दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी करने से बचें और आतिशबाजी खुले मैदानों में ही करें, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

