राजनगर.
राजनगर के रामदु हांसदा चौक के पास स्थित बीती रात एक वेल्डिंग गैरेज में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर राख हो गयी. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन मरम्मत कार्य के लिए गैरेज में लाया गया था. गाड़ी का गेट लगाने का काम अधूरा था, जिसके चलते उसे रातभर गैरेज में ही खड़ा छोड़ दिया गया था. देर रात अचानक वाहन में आग लग गयी. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. गैरेज मालिक ने बताया कि गाड़ी से बैटरी पहले ही निकाल दी गयी थी, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. गाड़ी के मालिक रामराय टुडू ने बताया कि काम अधूरा होने के कारण गाड़ी को ले जाना संभव नहीं था और रात में ही अचानक वह जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

