सरायकेला/खरसावां.
सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त के नाम से एक फर्जी फेसबुक आइडी बनायी गयी है. इसके माध्यम से भ्रामक व गुमराह करने वाले संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं. संदिग्ध फर्जी आईडी का लिंक इस प्रकार है https://www.facebook.com/share/1Fcsgtx9uY/. इस पर जिला प्रशासन ने सूचित किया है कि उक्त फेसबुक आइडी का उपायुक्त या जिला प्रशासन से कोई संबंध नहीं है. यह आइडी पूर्णतः फर्जी है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि उक्त फर्जी आइडी अथवा लिंक से प्राप्त किसी भी संदेश, कॉल या अनुरोध को अनदेखा करें. किसी भी परिस्थिति में व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या आर्थिक विवरण साझा न करें. उक्त फर्जी प्रोफाइल को फेसबुक पर “रिपोर्ट” कर दें. इसे लेकर साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से जांच की कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि केवल जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावां के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल व आधिकारिक वेबसाइट से ही करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

