सरायकेला. सरायकेला उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. डीसी ने व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याओं से प्राप्त संबंधित आवेदनों का ऑनस्पॉट निराकरण किया. कुछ का संबंधित पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकता से निष्पादन किया. जनता दरबार में खरसावां की आमदा पंचायत में भूमि विवाद का मामला सामने आया, जिसमें अमीन द्वारा किये गये सीमांकन को पड़ोसी द्वारा स्वीकार नहीं करने की बात कही गयी. इस पर डीसी ने खरसावां सीओ को मामले की प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया. ईचागढ़ अंचल क्षेत्र के बांकाठी व टिकर गांव में बंदोबस्त की गयी भूमि को पंजीयन अभिलेख में दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत की गयी. नीमडीह की झिमड़ी पंचायत में आवंटित डीलर के स्थान पर दूसरे डीलर से राशन कार्डधारकों द्वारा अनाज उठाव कराने का आग्रह किया गया. जनता दरबार में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गयी. मनमाने ढंग से कार्य कर रहे कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

