खरसावां. धार्मिक नगरी खरसावां में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन हो रहा है. क्षेत्र के लोग मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हैं. मंगलवार को महाष्टमी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता की आराधना कर पुष्पांजलि अर्पित की. खरसावां के सरकारी दुर्गा मंदिर, तालसाही सेवा संघ समिति दुर्गा पूजा मंडल और बेहरासाही सार्वजनिक पूजा मंडल में महाष्टमी पूजा के बाद संधि पूजा सम्पन्न हुई. वहीं राजखरसावां के रेलवे कॉलोनी, नया बाजार और पुराना बाजार स्थित पूजा पंडालों में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ महाष्टमी पूजा आयोजित की गयी. इस अवसर पर मंदिरों और पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया. देर शाम संधि पूजा का आयोजन किया गया, जो महाष्टमी की समाप्ति और नवमी के प्रारंभ के दौरान सम्पन्न हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में उमड़ पड़े. पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा की गयी है और लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन गूंज रहे हैं. पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है.
सरकारी दुर्गा मंदिर में सादगी व परंपरा संग मनी महाष्टमी
खरसावां के सरकारी दुर्गा मंदिर में पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. मंगलवार को पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की महाष्टमी पूजा की गयी. यहां माता के भव्य प्रतिमा की स्थापना कर तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा के लिए श्रद्धालु भी मंदिर में पहुंच रहे हैं. मालूम हो कि खरसावां का सरकारी दुर्गा पूजा मंदिर मां दुर्गा की सबसे पुरानी पूजा पीठ है. यहां माता भगवती की पूजा विगत तीन सदियों से होती आ रही है. यहां माता की पूजा अब भी उसी सादगी के साथ होती है, जैसा कि पूर्व में राजा राजबाड़े के समय में होता था. यहां बीते तीन सदियों से निर्बाध रूप से माता की पूजा तांत्रिक विधि से हो रही है. इस वर्ष दुर्गा पूजा पर सरकारी फंड से 1.5 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है.कुचाई में भव्य मेला का आयोजन, उमड़े लोग
कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. कुचाई के दुर्गा मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कुचाई दुर्गा मंदिर में पूजा की. कुचाई में दुर्गा पूजा पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. कुचाई प्रखंड आठ स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. कुचाई के साथ साथ जोजोहातु पुराना टोली, जोजोहातु बंगला टोली, गोमियाडीह, रूगुडीह, अरूवां, सियाडीह, बारूहातु आदि स्थानों पर पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

