खरसावां. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल 2025 में सरायकेला-खरसावां जिला में 81,886 किसानों के फसल का बीमा कराने का लक्ष्य है. 20 अगस्त तक सिर्फ 3,784 किसानों ने बीमा के लिए आवेदन किया है. झारखंड सरकार ने फसल बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया है. अब 11 दिनों के भीतर विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मियों को 78,102 किसानों का बीमा कराना होगा. इस वर्ष बीमा कराने का कार्य 15 जुलाई से शुरू हुआ था.
एक रुपये की टोकन मनी पर होगा फसल बीमा :
योजना के तहत किसानों को फसल का बीमा कराने के लिए प्रीमियम राशि के रूप में सिर्फ एक रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बावजूद किसान रुचि नहीं ले रहे हैं.टोल फ्री नंबर : 14447 पर संपर्क कर ले सकते हैं जानकारी :
विभाग द्वारा इस योजना से संबंधित जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर : 14447 जारी किया गया है. सहकारिता पदाधिकारी निर्मल लकड़ा ने खरसावां प्रखंड में किसानों के साथ बैठक कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मौसम-खरीफ 2025 के तहत अपने फसलों का बीमा कराने की अपील की है. उन्होंने बीमा को फसल का सुरक्षा कवच बताया.20 अगस्त तक बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रखंडवार स्थिति
प्रखंडलक्ष्यआवेदन
चांडिल
102001046गम्हरिया8700285
ईचागढ़ 16100506
खरसावां 7200 387
कुचाई 5936 245कुकडू 11700 162
नीमडीह 7800 146राजनगर 8950 601
सरायकेला 5300 406कुल 81886 3784
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

