सरायकेला.
सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर जा रहे युवक की मौत हो गयी. मुड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल सरायकेला भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दुगनी के जामबहल निवासी 21 वर्षीय देवनारायण महतो के रूप में हुई है. वह गम्हरिया के उषा मोड़ स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था और मंगलवार की रात ड्यूटी के लिए घर से निकला था. हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब वह बाइक से कंपनी जा रहा था.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
देवनारायण अपने माता-पिता के दो बेटों में बड़ा था. उसके पिता महेश्वर महतो वृद्ध हैं और परिवार की जिम्मेदारी देवनारायण के कंधों पर ही थी. वह घर का इकलौता कमाने वाला था और अपनी नौकरी से मिलने वाली तनख्वाह से पूरे परिवार का गुजारा करता था. अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी. बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि उनका जीवन-यापन संभव हो सके. इधर, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

