खरसावां/बड़ाबांबो.
चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के बड़ाबाम्बो और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीच पारिया नाला के समीप शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुचाई प्रखंड की तिलोपदा पंचायत के जुगीडीह गांव निवासी रमेश चित्रकार (46) के रूप में की गयी है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पारिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा. इसकी सूचना तत्काल आमदा ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस और चक्रधरपुर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया.आधार कार्ड से हुई पहचान
पुलिस ने शव की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान रमेश चित्रकार के रूप में हुई. तफ्तीश में पता चला कि रमेश चित्रकार रायगढ़ में मजदूरी का काम करता था. एक दिन पहले ही उसके पिता दशरथ चित्रकार का घर पर निधन हो गया था. पिता के निधन की खबर मिलते ही रमेश किसी ट्रेन से रायगढ़ से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना घटित हो गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

